क्या आप जानते हैं कि हर्षद मेहता केस अब भी अदालत में चल रहा है? सत्यम घोटाले और एनएसई को-लोकेशन घोटाले के आरोपियों ने हाल ही में सेबी के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीत ली है? केतन पारेख घोटाले में अडानी समूह थोड़े से जुर्माने के साथ छूट गया? यूटीआई घोटाले में भी बड़े बड़े लोग बच निकले! घोटालों की जांच को उनके अंत तक पहुँचाने में हमारे न्यायिक और नियंत्रक तंत्र नाकामयाब रहे। नागरिक के रूप में इन्हे रोकने में हम क्या कर सकते हैं?
लाइक, शेयर, कमेंट और सब्सक्राइब करें!