By

भारत में ताप विद्युत परियोजनाओं का वित्तीय स्वरूप

भारत का विश्व में विद्युत उत्पादन में पांचवाँ स्थान है। जुलाई 2017 के अंतमें भारत की कुल स्थापित क्षमता 330274 मेगावाॅट थी। उसमंे से लगभग 67 प्रतिशत यानी 220576 मेगावाॅट विद्युत का उत्पादनताप विद्युत संयंत्रों (थर्मल पॉवरप्लांट) में होता है। उसमें भी 194553 मेगावाॅट केवल कोयला आधारित संयंत्रों से उत्पादित किया जा रहा है। बिजली कानून 2003 लागू होने के बाद से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में निजी कम्पनियू का हस्तक्षेप बढ़ता गया है। वर्तमान में कोयला आधारित परियोजनाओं में 74162 मेगावाॅट बिजली का उत्पादन निजी कम्पनियों द्धारा किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारां द्वारा संचालित परियोजनाओं का उत्पादन क्रमशः 55700 मेगावॅाट और 646911 मेगावाॅट है।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*