शहरी विकास और स्मार्ट सिटी

– ऑनलाइन कार्यशाला
– निःशुल्क पंजीकरण
– केवल हिंदी भाषियों के लिये

शहरी विकास के सन्दर्भ में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी शहरों को संचालित करने वाली नई योजनाओं और नीतियों को एक बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया गया है। जेएनएनयूआरएम से शुरू होकर और अब स्मार्ट शहरों के ज़रिये, यह योजनाएं शहरों में इस तरह बदलाव ला रही हैं कि यह एक तरफ तो शहरी विशिष्ट वर्ग के लिये शहरों को सर्व सुविधायुक्त और “स्मार्ट” बनाती जा रही हैं और वहीं दूसरी तरफ मजदूर एवं असंगठित श्रमिकों की सुविधाओं और आवासियों जरूरतों को अनदेखा किया जा रहा है।

इस कोर्स का उद्देश्य, वित्तपोषण और शासन हस्तक्षेपों के माध्यम से स्मार्ट शहरों पर चर्चा को सुगम एवं सरल बनाना है जो कार्यकर्ताओं को खुद से सशक्त रूप से स्मार्ट शहरों और उससे सम्बंधित उभरते मुद्दों के साथ गंभीर रूप से जुड़ने में सहयोगी होगा।

यह कोर्स पूरी तरह से हिंदी में होगा। कृपया नीचे दिये गए लिंक में अपना पंजीकरण करें:

https://bit.ly/smartcityworkshopcfa

2 Comments, RSS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*