हमारा पैसा हमारा हिसाब
अगले दशक में पृथ्वी 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान से आगे बढ़ जाएगी। शर्म अल-शेख में आयोजित COP 27 जलवायु आपदा से निपटने में एक फ्लॉप साबित हुआ। हर देश और हर समूह ने केवल अपने ही हितों के बारे में सोचा, जब दुनिया पहले से ही भयानक बाढ़, गर्म लहरों और तूफानों की मार झेल रही है। वर्ष 2022 को उस वर्ष के रूप में याद किया जाएगा जब हम इस पृथ्वी को बचाने के अंतिम अवसर से चूक गए।
लाइक, शेयर, कमेंट और सब्सक्राइब करें!