दुनिया भर के लोगों की खुशहाली बयां करने वाली विश्व भुखमरी सूचकाँक रिपोर्ट ने भारत को 121 देशों में से 107वां स्थान दिया। सरकार ने एक बयान जारी कर इस रिपोर्ट को गलत बताया और, गलत धारणाओं और देश की छवि खराब करने की एक और अंतरराष्ट्रीय साजिश कहकर इसकी निंदा की। सवाल है की हमारे अपने आँकड़े कहाँ हैं ? क्या हमारा आँकड़ों में विश्वास नहीं।
लाइक, शेयर, कमेंट और सब्सक्राइब करें!